बदायूं। पीठासीन अधिकारी (जिला जज कैडर) मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण डॉ0 मचला अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनसाधारण द्वारा अपने-अपने मोटर दुर्घटना प्रतिकर बादों को पारस्परिक समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया। उन्होंने बताया कि क्षमोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बदायूँ द्वारा कुल 16 मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं का निस्तारण कर अंकन Rs. 94,35,000=००/-रूपये की धनराशि पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति दिलायी गयी। इस अवसर पर बीमा कंपनियों के अधिवक्ता अनुराग शर्मा, हसीब हसन, राजेन्द्र कुमार अनेजा, गौरव अनेजा, एवं संतोष कुमार सक्सेना, राजीव सक्सेना, श्री ए०के० सिंह राठौर, श्री नवीन कुमार, प्रदीप कुमार सक्सेना, वादकारी अधिवक्तागण एवं कर्मचारी गण नरेश कुमार मौर्या ( न्यू इण्डिया इन्श्योरेन्स बरेली), गंगाप्रसाद उपाध्याय (UPRCTC) आदि उपस्थित रहे।