बरेली। महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में लंबे समय से सरकारी बिजली का दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल की इमरजेंसी के पास रोजाना इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज की जाती हैं। इसके लिए सीधे सरकारी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। अस्पताल आने वाले लोग और मरीजों के तीमारदार भी इस नजारे को रोज देखते हैं, लेकिन रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है। लोगों का कहना है कि पहले से ही अस्पताल में बिजली की खपत ज्यादा रहती है और कई बार आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित होती हैं। ऐसे में निजी वाहनों को चार्ज करने के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल होना सीधे तौर पर नियमों की अनदेखी है। अस्पताल प्रशासन की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर किन लोगों की शह पर यह सब चल रहा है। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया इलेक्ट्रिक स्कूटी जिला अस्पताल की बिजली से चार्ज हो रही है मेरी संज्ञान में अभी आया है इसको तुरंत हटवा दिया है अगर अब कोई स्कूटी चार्ज करता हुआ मिल गया उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।