बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में किसान यूनियन टिकैत का धरना तीसरे दिन भी बडौदा ग्रामीण बैंक पर दिन जारी रहा। सैकड़ो की तादाद में पहुंचे किसान भाइयों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। आज गुरुवार को तीसरे दिन मीरगंज तहसीलदार आशीष कुमार, हल्का लेखपाल आदित्य कुमार, धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान एवं किसान भाइयों से बातचीत की। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी किसान भाइयों ने बैंक लोन संबंधित अपनी अपनी समस्याएं बताईं और टिटौली निवासी सखावत नवी ने अपने पुत्र आहिल की हत्या में शामिल अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की। मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि तीन दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन में अब तक कोई भी बैंक का कोई बड़ा अधिकारी और पुलिस प्रशासन का उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आया है। और तहसील अध्यक्ष ने बताया कि कल चौथे दिन शुक्रवार को अगर धरना पर बैंक का कोई बड़ा अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए नहीं आता है तो हम बैंक में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी बैंक व प्रशासन की होगी। जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक पुलिस प्रशासन और बैंक का कोई भी अधिकारी हमारे धरना स्थल पर हमारी समस्याएं सुनने एवं उसका निराकरण करने के लिए नहीं आया। आज शाम को तीसरे दिन फतेहगंज पश्चिमी क्राइम इंस्पेक्टर वरुण कुमार, चौकी प्रभारी अनूप सिंह, एसएसआई अशोक कुमार, हेमंत अत्री पुलिस फोर्स के साथ आए उनसे टटोली गांव में आहिल की हत्या मैं शामिल अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की गई।आज तीसरे दिन धरना स्थल पर मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, पूर्व जिला महासचिव अरविंद सिंह, एडवोकेट विशाल पाल, संरक्षक राकेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह, ठाकुर महावीर सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, धीरज सोमवंशी, पूरन लाल, हरि शंकर पाल, महेश दिवाकर, इम्तियाज अहमद, इश्तियाक अहमद, सखावत नबी, इस्लाम अंसारी, सचिन चौहान, गुड़िया देवी प्रेमवती, ममता सिंह आदि महिलाएं और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।