बरेली। भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर अमित सोनकर और डॉक्टर यू वी सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो व्यक्ति जिसकी 18 वर्ष से अधिक हो और 65 वर्ष से कम हो रक्तदान कर सकता है। व्यक्ति रक्तदान करने के 3 महीने बाद अपना रक्तदान कर सकता है , ऐसे व्यक्ति जो संक्रामक रूप से पीड़ित है वह रक्तदान नहीं कर सकते हैं गर्भवती महिलाएं नहीं कर सकती हैं उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह अगर स्वस्थ हैं और कोई रोग नहीं है तो औरों को जीवन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे दूसरों का जीवन बचाया जा सके।