आगरा। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में आगरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट में 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए शहरों को श्रेणी में विभाजित किया गया था। आगरा को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की प्रथम श्रेणी में रखा गया था। इस श्रेणी में पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे पर जबलपुर और आगरा को तीसरा स्थान मिला है। गाैरतलब है कि 2024 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी आगरा तीसरे स्थान पर रहा था। इस श्रेणी में कानपुर को पांचवा स्थान, इलाहाबाद को सातवां, चंडीगढ़ आठवां, वाराणसी 11वां, गाजियाबाद 12वें और लखनऊ 15वें स्थान पर रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य लोगों में वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने, खराब हवा के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले असर, विभिन्न शहरों की वायु गुणवत्ता की तुलना और सबके लिए साफ हवा के लक्ष्य को हासिल करना था। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 48 शहरों में आगरा को यह स्थान प्राप्त हुआ है। यह फैसला स्थानीय निकायों की स्वयं मूल्यांकन रिपोर्ट और उसके बाद एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी, जिसे प्रमुख सचिव के आधार पर किया गया है। इसमें ठोस कचरा जलाने, सड़कों पर धूल, निर्माण व ध्वस्तीकरण संबंधी कचरा की धूल के अलावा वाहनों से निकलने वाले धुआं और उद्योगों से फैलने वाले प्रदूषण समेत 8 सेक्टर में मूल्यांकन के आधार पर रैंक दी जाती है।