बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय एवं सोशल स्टडी फाउंडेशन, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा विभाग संकाय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर सदैव उपलब्ध रहते हैं, लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में कई विद्यार्थी इससे वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को दिशा मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि गत वर्षों में विश्वविद्यालय से 401 छात्र-छात्राएं विदेश में शिक्षा ग्रहण करने हेतु लाभान्वित हुए हैं। कार्यशाला चार सत्रों में सम्पन्न हुई। पहले सत्र में डॉ. चंद्रशेखर मालवी ने “विदेश उच्च शिक्षा हेतु तैयारी” विषय पर मार्गदर्शन दिया। दूसरे सत्र में डॉ. शशि बाला ने “नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप” की जानकारी दी। तीसरे सत्र में श्री एडवर्ड मेंढे ने “अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्तियों” पर प्रकाश डाला जबकि अंतिम सत्र में डॉ. रवि कुमार ने विदेश में पढ़ाई के दौरान धन प्रबंधन और सांस्कृतिक अनुकूलन पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरि सोवानी रहे। संयोजन डॉ रविंद्र कुमार ने किया, संचालन डॉ. विमल कुमार ने तथा आकाश पुष्कर ने आभार व्यक्त किया। अंत में रामप्रसाद अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा गोदियाल, डॉ. रामबाबू सिंह, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. एस.के. वर्मा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ. एस.एस. बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।