गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवां गांव में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते राहुल चौहान (27) की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने रविवार सुबह बरगदवां चौराहा पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राहुल चौहान बरगदवां चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाता था। उसके साथ दीपू उर्फ संदीप चौहान के लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार रात करीब 11 बजे राहुल दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान राज मेडिकल स्टोर्स के पास संदीप व दो अन्य साथी पहले से मौजूद थे। संदीप ने पहले गाली-गलौज की, फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राहुल किसी तरह बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया। संदीप के भी हाथ में चोट लगी है, जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। पुलिस ने दो अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें हमले की पुष्टि हुई है। परिजनों ने आरोपी संदीप और अन्य हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। वायरल हुए 13 सेकंड के वीडियो में घायल राहुल ने हमलावर का नाम दीपू बताया और चाकू से हमला होने की बात कही, जिसे पुलिस तहरीर के साथ जोड़कर देख रही है। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मृतक राहुल के भाई अशोक चौहान की तहरीर पर संदीप उर्फ दीपू और दो अज्ञात अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में तनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।