मैनपुरी । भोगांव में घर में घुसकर दो चोरों ने सुमन (25) नामक युवती को जबरदस्ती इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने घर की अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर हजारों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना ग्राम जमैयतगंज की है। पीड़ित युवती सुमन के भाई सुशील कुमार ने तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी मां मीरा के साथ खेत में चारा काटने गए थे। घर पर सुमन और वृद्ध बाबा रामचंद्र थे। इसी बीच दो अज्ञात चोर घर में घुस आए और सुमन को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। जब सुशील व मीरा खेत से लौटे, तो सुमन ने चोरी की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक पाण्डेय ने कहा कि गहन जांच-पड़ताल के साथ जल्द ही इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।