फर्रुखाबाद। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना को ससुर लक्ष्मण सिंह और दो देवरों राजेश व ग्रीष ने बेरहमी से पीट दिया। घटना सहावर थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर में हुई। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि रीना की शादी 17 साल पहले रवेंद्र कुमार से हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। रीना अपने ससुराल में अपने ससुर व देवरों के साथ रह रही थी। रविवार दोपहर करीब 1 बजे रीना नहा रही थी, तभी ससुर व देवर उसे वीडियो बना रहे थे। जब रीना ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ससुर ने लाइसेंसी रायफल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और रायफल की बट से प्रहार किया। महिला के घर से बचकर भागने पर देवर राजेश ने चाकू और ग्रीष ने सरिया से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद रीना गली में पहुंची, जहां ससुर ने मोहल्ले वालों के सामने डंडे से बेरहमी से प्रहार किया। देवर ने बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया। इस क्रूर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि रीना का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर ससुर व दोनों देवरों को हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच पूरी गति से कर रही है।