दिल्ली। लाल किला के सामने 15 अगस्त पार्क में चल रहे जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का कीमती कलश चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हापुड़ का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया कलश भी बरामद कर लिया गया है। जैन समाज के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखने वाला यह कलश 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जैसे बहुमूल्य रत्नों से सजाया गया था। पूजा अनुष्ठान में सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन यह कलश रोजाना लेकर आते थे और अनुष्ठान में रख देते थे। जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि अनुष्ठान 28 अगस्त से चल रहा था और 9 सितंबर तक चलेगा। आरोपित ने खुद को धोती व अंग वस्त्र में छुपाकर मौके की तलाश की। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के अनुष्ठान में शामिल होने के दौरान आयोजक व अन्य लोग उनका स्वागत कर रहे थे। इसी अवसर का फायदा उठाकर आरोपी ने कलश चुरा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर 10 टीमों का गठन कर जांच तेज की थी, जिसमें स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल भी शामिल थे। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार कार्यक्रम में शामिल होकर मौके की बारीकी से जांच करता रहा और मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। अभी आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। जैन समाज में कलश चोरी के बाद भारी रोष था, क्योंकि यह कलश न केवल मूल्यवान था, बल्कि समाज के लिए धार्मिक रूप से भी विशेष महत्व रखता था।