बरेली। परम् पूज्य सुधांशु महाराज के शिष्यों ने आज श्त्र वटी नाथ मंदिर प्रांगण में शिव भगवान का प्रदोष पूजन का आयोजन किया। प्रदोष पूजन धर्म प्रचार प्रदोष महामंडल के पुजारियों के द्वारा किया गया । पूजन के उपरांत सुंदर शिव भजनों के द्वारा पूरा वातावरण शिव मय हो गया। प्रदोष पूजन में काफी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे जिसमें संजय गर्ग, पवन अरोड़ा, संदीप मेहरा, मोहन लाल कालरा, वेद अरोड़ा, सोमेश वार्ष्णेय, संजीव अग्रवाल, राकेश गुप्ता, नीरज माथुर आदिने बाबाभोलेनाथ का पूजन किया । विश्व जागृति मिशन महिला मंडल की प्रधान ममता गर्ग, रश्मि अग्रवाल, सविता अरोड़ा, रेनू मिश्रा, नीरेश माहेश्वरी, कृष्णा अरोड़ा, मनीषा मेहरा, इंद्रा खंडेलवाल, मधु सक्सेना, प्रियंका मौर्या, दीपा वर्मा, किरन सिंह, गीता जोशी, रेनू वार्ष्णेय, मंजू गोयल, का सक्रिय सहयोग रहा ।