बरेली। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन ने ज्ञापन के द्वारा मुख्यमंत्री से उर्स-ए-आला हजरत के अवसर पर जायरीनों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी ने कहा कि जिस तरह सावन के तीसरे सोमवार को कावड़ियो पर प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा की गई इसी तरह आला हजरत उर्स में जायरीनों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाए। कहा की हेलीकॉप्टर से फूलो की बारिश करने से जायरीनों का स्वागत करने का विचार न केवल अनोखा होगा, बल्कि इससे उर्स के महत्व और जायरीनो के प्रति सम्मान भी प्रकट होगा। इस आयोजन से केवल बरेली की सुंदरता ही नही बल्कि बरेली की एक अलग पहचान बनेगी। स्थानीय व्यवसाय और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, आयोजन के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखा जायेगा। हमे उम्मीद है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उर्स में जायरीनो का स्वागत करने के लिये हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश के आयोजन को मंजूरी देगें। मांग करने बालो में परवीन वारसी , शब्बू कुरैशी, हसीब, वसीम अहमद, अंसारी , तारिक कुरैशी नसरुद्दीन , नासीर, अली खान आदि मौजूद थे।