बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को 860 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की और मौके से तीनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वजरुल कमर पुत्र ततीर अहमद खाँ, निवासी ग्राम केसरपुर, थाना सिरौली, अंकित यादव पुत्र करुपाल , निवासी ग्राम औरंगाबाद, थाना सिरौली , अवनेश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम औरंगाबाद, थाना सिरौली है। उपनिरीक्षक रामकुमार लहरी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लेकर मीरगंज रोड, कैलाश मढ़ीनाथ मंदिर के सामने एक व्यक्ति को देने के लिए खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों अभियुक्तों को रात करीब 9:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 860 ग्राम अफीम बरामद की गई। पूछताछ में बताया कि वे खेती का काम करते हैं लेकिन अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर अफीम की तस्करी करने लगे। उन्होंने अपने किए पर पछतावा जताते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामकुमार लहरी, कांस्टेबल राहुल यादव , कांस्टेबल मनोज कुमार मौजूद थे।