उझानी। नरुउ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका द्वारा ग्रामों में भेजा जा रहा दूषित पानी को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर क्रमिक अनशन के लिए आज प्रातः 10:00 मुन्ना लाल जाटव, राजाराम जाटव, छोटेलाल जाटव, वेदपाल जाटव ,और नैपाल सिंह सोलंकी आज लगातार 10वें दिन भी क्रमिक अनशन बैठे। शाम को 5:00 बजे अनशनकारियों को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव ,डॉक्टर राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , ब्लॉक कांग्रेस उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड , संघर्ष समिति के सदस्य तेजेन्द्र पाल कश्यप ने जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्राम वासियों को अवगत कराया कि कल हमारी मेरठ में जोनल मीटिंग थी वहां पर मैंने प्रदेश अध्यक्ष जी से नरूऊ , मीलाल नगला, अचौरा, मलिकपुर की समस्या के बारे में अवगत कराया था तो उन्होंने आश्वासन दिया कि 21 जुलाई 2025 तक हमारी जोनल मीटिंग चल रही है उसके बाद अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो निश्चित रूप से कार्यक्रम में मैं आऊंगा उन्होंने कहा की आपकी लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है और आपके साथ खड़ी है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला महासचिव के इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि जब तक कि उझानी नगर पालिका का गंदा पानी लाने वाला नाला का डायवजर्न भैसोरा नदी तक नहीं होता तब तक आंदोलन चालू रहेगा। धरना स्थल पर शैलेंद्र, सुरेश कुमार ,रामलाल, राम सिंह, सत्यवान सुमित नरेंद्र कुमार, दीपू मोतीराम, श्यामवीर ,रामकुमार, नागेंद्र सिंह भगवान दास पिंटू, श्याम बाबू आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।