मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम मांगू नगला निवासी सूरजपाल की पत्नी विगत 20 दिन पूर्व से लापता होने पर शक के दायरे में गांव के लोगों के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस ने जांचोंउपरांत गांव में चूरण बेचने वाले के साथ विवाहित हुई फरार पुलिस ने किया बरामद,बरामद की गई महिला को परिजनों को सोपा थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मांगू नगला में सूरजपाल की पत्नी किरण उम्र 25 वर्ष विगत 20 दिन पूर्व से लापता थी जिसकी सूचना तहरीर के आधार पर सूरज पाल ने मुजरिया पुलिस को दी थी कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया अंत में पुलिस को जांच में पता चला कि मोहल्ला शाहबाजपुर थाना सहसवान निवासी वीरेश पुत्र शिवदयाल गांव में चूरण बेचने आता था उसके साथ किरण नामक महिला मय बच्चे के साथ फरार हो गई थी पुलिस ने निशाना देही के आधार पर मोहल्ला शाहबाजपुर से वीरेश ब लापता महिला किरण पत्नी सूरजपाल को अपनी हिरासत में लेकर उसके पति व परिजनों को सौंप दी गई है चूरन विक्रेता को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है