बरेली। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष ओमकार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन। जिला अध्यक्ष ओमकार श्रीवास्तव और मीडिया प्रभारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठन द्वारा निरंतर गौ रक्षा कार्य किया जा रहा है है प्रशासन से मांग करते हैं कि जनपद में रोड पर आवारा घूमने वाले गौ वंशो को चिन्हित कर जिससे किसी को हानि न पहुंचे सुरक्षा उद्देश से पकड़ कर गर्दन में रेडियम चमकदार बान्दने का कार्य किया जाएगा। संगठन को 20 प्रतिशत देय पर एक पुलिस कर्मी सुरक्षा हेतु प्रदान करने की मांग की। संगठन द्वारा गौरक्षा सम्बंधित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही सम्बंधित अधिकारियो से कराई जाए। जमानत पर बाहर घूम रहे गौ हत्यारों के विरुद्ध गैंगस्टर ऐक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजे। जनपद के समस्त थानों में पूर्व से पंजीकृत गौ हत्या सम्बंधित गिरोह कि समस्त संपत्ति जप्त कर गौहित में लगाया जाए। ज्ञापन देने बालो में ओमकार श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव , अमित सक्सेना , पवन वाल्मीकि ,गौरव श्रीवास्तव, राकेश कश्यप ,राजवीर शर्मा, सोनू मिश्रा , ऐवरन सिंह , हरिकृष्ण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।