बरेली। कवि व शिक्षक रजनीश गंगवार की कविता “कावड़ लेकर कर मत जाना” को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को हिंदू महासभा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर रजनीश गंगवार के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकवादी मानसिकता का शिक्षक बताया। अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा कि रजनीश गंगवार जिहादी सोच वाला व्यक्ति है, जो मूर्ति पूजा कावड़ का विरोध करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि रजनीश आतंकवादी मानसिकता से काम कर रहा है और हिंदू बच्चों को उनके धर्म से भटकाने का प्रयास कर रहा है। पाठक ने कहा कि बच्चे अभी समझदार नहीं हैं, उन्हें न तो धर्म की समझ होती है और न ही कावड़ यात्रा का महत्व पता होता है। ऐसे में शिक्षकों को उन्हें हिंदू धर्म, भक्ति और देशभक्ति का ज्ञान देना चाहिए, न कि उन्हें भ्रमित करना चाहिए। अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन से रजनीश गंगवार को नौकरी से बर्खास्त और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान मुकेश सागर , सिंटू कश्यप , राज कश्यप , नितेश सक्सेना, रवि शंकर , सुरेश साहू , छोटा साहू, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।