बरेली। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल विधिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण करते हुए एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी के शिक्षक डॉ रजनीश गंगवार के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज रद्द करने की मांग की और अंगरक्षक प्रदान करने का भी मांग की है उन्हें बताया कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी में कार्यरत एक शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक गीत प्रस्तुत करने का वीडियो वायरल हुआ गीत की विषय वस्तु छात्रों को ज्ञान अर्जन हेतु प्रेरित करने एवं धार्मिक भावनाओं में अंधानुकरण से बंधने की सकारात्मक सलाह से संबंधित प्रतीत होती है उक्त वीडियो के वायरल होने के पश्चात कुछ संगठन एवं राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी यह मांग करती है कि डॉ रजनीश गंगवार पर लगा मुकदमा वापस लिया जाए और रजनीश गंगवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अंगरक्षक दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में कपिल रतन एडवोकेट, नेत्रपाल सिंह एडवोकेट ,अमर सिंह एडवोकेट, शाहिद अंसारी एडवोकेट आदि उपस्थित थे।