बदायूं। UPC School परिसर में आज का दिन बच्चों और अभिभावकों के लिए खास यादों से भरा रहा। जहां एक ओर नन्हे विद्यार्थियों ने “mom & Me: splash Pool Party” में पानी की मस्ती का भरपूर आनंद लिया, वहीं दूसरी ओर रंगों और रचनात्मकता से सजी आर्ट वर्कशॉप ने बच्चों की कल्पनाओं को पंख दिए। पूल पार्टी की शुरुआत LKG कक्षा के बच्चों के स्वागत से हुई, जहां बच्चों के साथ माताओं ने भी खुले मन से सहभागिता की। बच्चों ने पानी में बोटिंग, वॉटर स्लाइड्स और फन गेम्स के ज़रिए गर्मी को अलविदा कहा और मानसून का स्वागत किया। माताओं को “वेलकम विद स्माइल” बैज पहनाकर सम्मानित किया गया, और उनका उत्साह बच्चों से कहीं अधिक देखने लायक था। इसके साथ ही आयोजित की गई आर्ट वर्कशॉप में बच्चों ने अपनी कल्पना से सुंदर चित्र बनाकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वर्कशॉप ने बच्चों में सृजनात्मकता, एकाग्रता और रंगों के माध्यम से भावों को व्यक्त करने की कला को प्रोत्साहित किया। पूरे आयोजन में हँसी, रंग और रिश्तों की मिठास घुली रही। स्कूल के निदेशक मंडल ने कहा, “UPC School न केवल शिक्षा, बल्कि बचपन की मधुर यादों और जीवन मूल्यों को भी संवारने में विश्वास रखता है। आज का दिन हमारे छात्रों और उनके माता-पिता दोनों के लिए अविस्मरणीय रहा।” कार्यक्रम का समापन बच्चों को दिए गए रिटर्न गिफ्ट्स और माँओं के लिए चाय-नाश्ते के साथ हुआ। यह दिन UPC परिवार के लिए न केवल एक आयोजन, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और संस्मरण बन गया।