बदायूं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेशीय प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, अलीगंज लखनऊ में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वतंरंजन जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। निर्वाचन अधिकारी दिलीप सरदेसाई ने प्रो० संजय मेधावी को अध्यक्ष, जोगेंद्र पाल सिंह को महामंत्री, डॉ० उदयन मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ० कमल कौशिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ० अम्बरीष सिंह को संयुक्त महामंत्री, नीलमणि शुक्ला को कोषाध्यक्ष घोषित किया। शिव शंकर सिंह को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र.प्राथमिक संवर्ग का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया इसमें कुल 52 पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद बदायूं की इकाई द्वारा आज जिला सह संयोजक प्रदीप गुप्ता के आवास पर जिला संयोजक दुष्यंत कुमार रघुवंशी जी के द्वारा जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों को मिष्ठान वितरण किया गया , शिवशंकर एवं अन्य सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जिला संयोजक दुष्यन्त कुमार रघुवंशी,जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार जिला मीडिया प्रभारी अंकुर कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष उझानी लखेंद्र सिंह राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष सालारपुर शिवओम शर्मा, रीता रानी, ब्लॉक मीडिया प्रभारी सालारपुर अरविंद कुमार , प्रचार मंत्री जगत शुभम वशिष्ठ, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उझानी मो. अखलाक आदि लोग उपस्थित रहे।