बरेली। सावन माह के पहले सोमवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन त्रिवटी नाथ मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर और उसके आसपास की गलियों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। संजीव ओतार ने बताया महिलाएं युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध व गंगाजल अर्पित कर परिवार की सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष गूंजते रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी, वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। सावन का हर सोमवार भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व रखता है, और त्रिवटी नाथ मंदिर में हर वर्ष लाखों भक्त दर्शन हेतु पहुंचते हैं।