बदायूं। कलेक्टरेट परिसर स्थित गेट नं-3 के दोनों ओर स्थित अधिवक्ताओं के चैम्बर्स तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग को अचानक मिट्टी डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे अधिवक्ताओं सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह मार्ग लगभग चार वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर अधिवक्ताओं की शिकायत के आधार पर हैवी क्रेन के माध्यम से उद्घाटन कर चालू कराया गया था। लेकिन 12 जुलाई 2025 की शाम इस मार्ग पर कुछ लोगों ने मिट्टी डलवा दी, जिससे यह रास्ता पूर्णतया बाधित हो गया है। गेट नं-3 के दोनों ओर स्थित चैम्बरों में कार्यरत अधिवक्ताओं का कहना है कि यह मार्ग उनके आने-जाने का एकमात्र सुलभ रास्ता है, जिसे बंद करना न केवल प्रशासनिक लापरवाही दर्शाता है बल्कि विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न करता है। अधिवक्ताओं ने इस विषय में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेताया है कि यदि जल्द ही मार्ग को पुनः पूर्ववत स्थिति में बहाल नहीं किया गया, तो उन्हें विरोध प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर विवश होना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ उनके कार्यस्थल तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इससे सरकारी कार्य, जनसेवा व न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।