बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार की रात्रि में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रावण मास में कछला घाट में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कॉवडियों का मार्ग सुगम बनाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कावड़ यात्रा को घटना रहित व सिंगल यूस प्लास्टिक फ्री बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कछला घाट के पुल से घाट के दोनों छोरों का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वॉच टावर से सही प्रकार से निगरानी की जाए। उन्होंने कछला घाट पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे प्रकाश व्यवस्था ,साफ सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सचेत होकर कार्य करने के निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने कावड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न शिविरों में दिए जा रहे खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।