बदायूं। भाजपा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने ग्राम पंचायत नरखेड़ा में विधायक निधि योजनान्तर्गत सी0सी0 कार्य का, ग्राम पंचायत बिनावर में अनुसूचित जाति बस्ती में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत बिनावर में मुख्य हाईवे पर निर्माण कराया गये नवीन सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर जनसामान्य को समर्पित किया। इस मौके पर विधायक महेश गुप्ता ने कहा किे विधानसभा बदायूं नित-प्रतिदिन विकास के नये आयामों को छू रही है। ग्राम पंचायत बिनावर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को अपने वर्ग के व्यक्तियों के अन्तिम संस्कार को लेकर काफी समस्या आती थी, जिसको ध्यान में रखकर अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही मुख्य हाईवे से गुजरने वाले व्यक्तियों की जनुसविधा हेतु मुख्य मार्ग पर ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिससे न केवल आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा बल्कि सावन के पवित्र में जाने वाले कांवड़ियां भी इसका प्रयोग कर सकेगें। उन्होनें कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की बिल्कुल नजदीक है। उन्होनें यह भी कहा कि पहले जहां प्रदेश की पहचान गुण्डाराज, भूमाफियाओं के कारण होती है, उसका समाधान मुख्यमंत्री ने अपराधमुक्त शासन देकर गुण्डाराज की पूर्ण रूप से समाप्ति की है तथा उनकी काली कमाई के साम्राज्य को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होनें अपनी विधानसभा को मां माना है तथा अपनी विधानसभा के किसी भी व्यक्ति की सहायता के लिए वह आधी रात भी तैयार हैं। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मलिकपुर, सत्यवीर सिंह, ग्राम प्रधान नरखेड़ा, राकेश कुमार, ग्राम प्रधान मोहम्मदी, राहुल कुमार सिंह, कोटेदार, ओमेन्द्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, मुरली सिंह, अनुज श्रीवास्तव, नेमचन्द्र मौर्य, पीतमलाल मौर्य, पंकज गुप्ता, राजीव सागर, देवलाल, नत्थू सिंह, साधुराम, छोटू, राहुल, सोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।