बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रहपुरा अंडरपास के नीचे की गई, जहाँ अभियुक्त चाकू लिए खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आजम पुत्र अमीर अहमद, निवासी मोहल्ला गाधीनगर, वार्ड संख्या 10, कस्बा धौराटांडा, थाना भोजीपुरा को एक नाजायज चाकू के साथ मौके से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह शराब के नशे में था और चाकू को अपनी सुरक्षा के लिए रखे हुए था। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह , उप निरीक्षक अनूप सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार ,हेड कांस्टेबल विपिन कुमार मौजूद थे।