बरेली। उप निरीक्षक रजनीश कुमार, उनि सन्तोष कुमार, उनि विजयपाल सिंह, कांस्टेबल जोनी चौधरी, निखिल पंवार , नगेन्द्रपाल सिंह को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति केसर चीनी मिल के ग्राउंड में कोई अपराध करने के इरादे से बैठे हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों को समय करीब 21.10 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये मौहम्मद इब्राहिम पुत्र मौहम्मद नसीम निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर तथा मौहम्मद साकिर पुत्र आबिद हुसैन निवासी मोहल्ला टांडा कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली हाल पता मोहल्ला मौहम्मदपुर क्रबिस्तान के पास कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया आर्थिक एवं भौतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध असलहा रखकर अपने स्वार्थ को पूर्ण करना चाहते हैं। अभियुक्त इब्राहिम के विरुद्ध पशु क्रूरता व गौवध अधि के अन्तर्गत कई अभियोग पंजीकृत हैं।