बरेली। गांधीपुरम जन कल्याण सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बड़ाबाग हनुमान मंदिर रोड पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के संयोजन में वृक्षारोपण हुआ। साथ ही विद्यालय में नए बने इंटरलॉकिंग का लोकार्पण का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और अनिल कुमार एड. रहे, इस अवसर पर चंदन का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल (मिंटू) ने कहा कि ये हमारे सौभाग्य की बात है कि हमारा क्षेत्र नाथ कॉरिडोर में आता है, इसलिए उसके विकास के लिए अच्छे सुझाव देना हम सभी क्षेत्रवासियों का कर्तव्य है, हम सब मिल कर इस हेतु एकता का परिचय दें। वरिष्ठ समाज सेवी सौरभ जैन ने कहा कि श्रावण मास में लगे पौधों के लगने की संभावना सबसे अधिक होती है, देश, प्रदेश के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी को अपनी भूमिका स्वयं निश्चित करनी चाहिए। वहां उपस्थित जनों ने प्रदेश के वन मंत्री जी को “पेड़ लगाओ अभियान” के प्रथम दिन ही अभियान के लक्ष्य के पूर्ण होने की बधाई दी और इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक अनिल सक्सेना, महामंत्री मनोज सक्सेना, विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि गौड़, मोहन भट्ट, दिनेश जौहरी, राजेश सक्सेना, बनारसी दास, प्रकाश चन्द्र शर्मा, सौरभ अग्रवाल, राजीव सक्सेना, राजेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पराग रस्तोगी, अक्षय सक्सेना ,सर्वेश सक्सेना, दुर्गेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल आदि ने सक्रीय सहयोग दिया।