बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 153 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से आरोपी को धर दबोचा, जबकि उसका बड़ा भाई, जो इस अवैध धंधे का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है, फरार है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने बैगुल नदी के पुल के पास जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर दबिश देकर अरुण कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम सतुईया पट्टी को 153 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार, हेका कुलदीप सिंह, हेका प्रदीप कुमार और कांस्टेबल लेखपाल सागर शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अरुण कुमार ने बताया कि वह ग्राम सतुईया पट्टी में ढाबा चलाता है और शिक्षा सिर्फ कक्षा 5 तक प्राप्त की है। उसने स्वीकार किया कि यह चरस उसे उसका बड़ा भाई मेघनाथ पुत्र बनवारीलाल लाकर देता है, जिसे वह छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचकर मुनाफा कमाता है। फिलहाल मेघनाथ फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्रपाल सिंह के निर्देशन में आगे की जांच जारी है।