बरेली। जिला युवा कांग्रेस कमेटी बरेली की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को उपजा प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों का सत्यापन किया गया और संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज जब भाजपा सरकार देश को गलत दिशा में ले जा रही है, तब युवा कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह सड़क पर उतरकर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करे। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा, जिस देश में युवा संघर्ष करता है और सरकार को आईना दिखाता है, वह देश निश्चित रूप से उन्नति करता है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जुनेद हसन ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा, जहां भी, जब भी युवाओं को ज़रूरत होगी, हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। बैठक में पर्यवेक्षक अवनीश चौबे ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं के लिए जितना कार्य किया, उतना आज की सरकार नहीं कर पा रही है। इसलिए युवाओं को अपने हक़ की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। संचालन पंडित राज शर्मा ने किया मुख्यरूप से कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पीसीसी जुनेद हसन एडवोकेट, सेवादल जिलाध्यक्ष टोनू बक्शी, हसनैन अंसारी,, जुबेर खान, आंवला विधानसभा अध्यक्ष युसूफ सैफी. भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष सैयद सोमन अली. नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष मो असरफ. बहेडी विधानसभा अध्यक्ष हषित गंगवार, हरिशंकर मौर्या, जिला उपाध्यक्ष शोएब खान. जिला सचिव अमित सरन. जिला महासचिव अमन यादव. जिला महासचिव मनीष ठाकुर. जिला सचिव लकी सिंह. जिला सचिव मोहम्मद शाहबाज. जिला महासचिव तैयब अली. मनजीत सिंह अर्जुन सिंह. समीर. फतेह सिंह. गुलफाम. शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।