बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में प्रतिष्ठित माने जाने वाले निजी अस्पताल में इलाज कराने गई एक युवती के साथ वहां कार्यरत डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी डॉक्टर फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इलाज के नाम पर दरिंदगी पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन को बुखार और कमजोरी के चलते पीर बहोड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर तक हालत में सुधार के बाद युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पहुंचने के बाद युवती ने रोते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे डॉक्टर नईम ने इलाज के दौरान उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ की और जबरन दुष्कर्म की कोशिश की। डर और दहशत में रही चुप पीड़िता ने बताया कि वह अस्पताल के माहौल और डॉक्टर के प्रभाव से डरी हुई थी। उसे आशंका थी कि स्टाफ उसकी बात पर भरोसा नहीं करेगा, और कहीं उसे ही दोषी न ठहरा दिया जाए। इस डर के चलते उसने अस्पताल में कुछ नहीं कहा, लेकिन घर लौटते ही हिम्मत जुटाकर अपने भाई को पूरी बात बताई। परिजनों की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, “मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। क्या अस्पताल में सीसीटीवी मौजूद हैं? क्या महिला मरीजों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था है? इन सवालों के जवाब अभी अस्पष्ट हैं।