ग्राम प्रधान पर लगाया घोटाला करने का आरोप डीएम से की शिकायत

बरेली। ब्लॉक भुता, तहसील फरीदपुर क्षेत्र के गांव डांडिया नवाजिश के रहने वाले सलीम बेग पुत्र छोटे बेग ने जिलाधिकारी से आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उसके ग्राम पंचायत का वर्तमान प्रधान कालीचरण दबंग एवं हेकड़ अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके द्वारा कराए गए कार्यों में मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा हैं पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट की मात्रा भी काम लगाई जा रही है इससे पहले भी उसके द्वारा कराए गए निर्माण कार्य को नया दिखाकर रुपया निकाल लिया गया कुछ लोग गांव के डरते हैं इसलिए उसके खिलाफ शिकायत करने से डरते हैं चिरंजी लाल के खेत में से अशर्फी लाल के खेत तक मनरेगा का कार्य दर्शाकर रुपया निकाल लिया गया है जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया यह कि कल्लू के खेत से अच्छन के खेत तक मनरेगा कार्य दिखाकर भी रुपया निकाला गया और कोई कार्य नहीं हुआ रतनलाल के खेत से इंकलाब के खेत तक मनरेगा का कार्य दिखाया गया वीरेंद्र के मकान से नंदलाल के मकान तक सीसी रोड डलवाया गया जिसमें सीमेंट की मात्रा बहुत कम पाई गई और पीला ईंट नाली में लगाकर घटिया किस्म का निर्माण कराया गया है उमर मोहम्मद के मकान से कुंवर सिंह के मकान तक मार्च 2025 में सीसी रोड पर नाली बनवाई गई नाली में पीला ईंट का उपयोग किया गया जो कि नियम विरोध है और ईद का पैसा निकाला गया सीसी रोड बने तीन माह गुजरे हैं सीसी रोड मौके पर गढ्ढों जैसी हालत हो गई। अच्छन के मकान से बदले खां के मकान तक इंटरलॉकिंग का निर्माण किया गया नाली पुरानी थी उसको नया दिखाकर रुपया निकाल लिया गया मकान तक इंटरलॉकिंग कराया गया जिसमें मिट्टी नहीं डाली गई इस पर इंटरलॉकिंग कर दी गई इसमें वर्तमान में जल भराव होता है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है फुरकान के मकान तक मरघट तक खरंजा पड़ा है इस मिट्टी नहीं डाली गई है मिट्टी का रुपया निकाल लिया रामपाल के मकान से स्कूल तक भराव की मिट्टी नहीं डाली गई ग्राम में कूड़ादन बना है इसमें घटिया पीला ईंट का प्रयोग किया गया है तथा वर्तमान प्रधान के द्वारा अव्वल ईंट का पैसा निकाला गया सलीम बेग ने जिला अधिकारी को जनहित में किए गए कार्यों में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि यह प्रधान आपस में बंदर बांट कर रहे हैं और एससी जाति का होने के कारण मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं सलीम बेग ने जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।