नोएडा। सेक्टर-39 पुलिस, चौकी सदरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। एक छोटा हाथी टाटा ऐस बिना नंबर प्लेट व एक ब्रेजा कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नहीं रुके और सेक्टर-42 की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश स्वयं को घिरता देखकर छोटा हाथी व ब्रेजा कार को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुमित उर्फ बिल्ला निवासी सरिता विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान ब्रेजा कार छोड़कर भागे बदमाश अनूप उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, कोविन्द, शहनवाज को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से एक ब्रेजा कार रेड कलर की बरामद की गई। एक छोटा हाथी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट का बरामद किया गया। जिसमें दो लोहा काटने वाली आरी, एक रस्सा लोहे का हुक, चार बंडल केबिल व 2 कट्टे केबिल की रबड़ बरामद हुए है। बरामद केबिल थाना सेक्टर-39 नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल बदमाश को इलाज को लिए अस्पताल में भेजा गया है।