बरेली। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत थाना फतेहगंज पूर्वी पर जब्त 20 किलोग्राम हेरोईन, स्मैक जिसकी कीमत करीब चालीस करोड़ रूपये का पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र की अध्यक्षता में किया गया विनिष्टीकरण। पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा थाना फतेहगंज पूर्वी पर पंजीकृत मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में जब्त 20 किलोग्राम हेरोईन ,स्मैक कीमत करीब ( रूपये-400000000) चालीस करोड़ रूपये को माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त डिस्पोजल, विनिश्टीकरण कराकर जनपद को नशा मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया। उक्त डिस्पोजल/विनिश्टीकरण में डा राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली अध्यक्ष उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी, मुकेष चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक उत्तरी , सदस्य उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी, मुहम्मद अकमल खान, पुलिस अधीक्षक यातायात , सदस्य उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी, एनसीबी लखनऊ की टीम एवं इससे सम्बन्धित अन्य अधिकारी , कर्मचारीगण मौजूद रहे।