सहसवान।।अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकादमी में पृथ्वी दिवस पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वैभव वार्ष्णेय प्रथम , जन्नत नबी द्वितीय, आयज़ा तृतीय स्थान पर रही तथा पोस्टर मेकिंग में अर्सलान अली , अब्बास द्वितीय व आलिया तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रिंसिपल मयंक सक्सेना ने बच्चो को पृथ्वी की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया और बताया आज से 55 वर्ष पूर्व से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है तथा पृथ्वी की रक्षा वृक्ष लगाकर , जल संचयन करके, प्लास्टिक का उपयोग न करके की जा सकती हैं। इस अवसर पर स्कूल की अकैडमिक कोऑर्डिनेटर निशात फारूकी ने स्टूडेंट को पृथ्वी दिवस के बारे में समझाया व इस अवसर पर श्रीमती अनामिका शर्मा, खालिदा ,ऐमन,तैबा, इक़रा, शुभि, अभय,बेनज़ीर, अरीना आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।