बरेली। जनकपुरी स्थित हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर में चल रही, श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में, वृंदावन धाम से पधारे आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने कथा सुनाते हुए, बताया भगवान श्री कृष्ण ने सभी बृजवासियों को लेकर के इंद्र की पूजा को बंद करवा, गिरिराज की पूजा को प्रारंभ करवा दिया, क्योंकि इंद्र को बड़ा अभिमान हो गया था, कभी अतिवृष्टि कभी अनावृष्टि उन सब चीजों को देखकर के इंद्र के मान को मर्दन करने के लिए, सभी बृजवासियों से गिरिराज की पूजा करवा दी थी, गिरिराज की पूजा जब हुई, इंद्र ने घनघोर बारिश की, जिसके कारण सभी बृज के ऊपर एक बड़ी विपत्तियों का पहाड़ टूटने वाला था, भगवान ने सभी बृजवासियों के कष्ट को दूर करने के लिए, गिर्राज को धारण करके, सभी बृजवासियों के कष्ट को दूर किया, तब से प्रत्येक वर्ष दीपावली की अगले दिन, गिरिराज महाराज की पूजा धूमधाम से करते हैं, इस मौके पर भजन गायक जगदीश भाटिया ने अपना भजन प्रस्तुत किया, इस मौके पर बड़े दूर से श्रोता पहुंच रहे हैं, मयंक मिश्रा, सुनील मिश्रा, अमित, गीता मिश्रा, दीपक भाटिया, गीता भाटिया, केशव आदि मौजूद रहे