बदायूं। किड्स बागबान प्ले स्कूल में अर्थ डे धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल नीलू शर्मा ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी दिवस हमारे ग्रह का जश्न मनाने और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का समय है। हम लोग पर्यावरण-अनुकूल समाधानों के साथ अपने जीवन को हरा-भरा बनाएँ। विद्यालय में बच्चों ने अर्थ डे के विषय में अपने अध्यापकों से जाना कि हमारी धरती हमारे लिए कितनी लाभकारी है हमें इसको हरा-हरा बनाए रखने में अपना योगदान क्यों देना चाहिए। बच्चों ने पर्यावरण के संदर्भ में एक लघु नाटिका का कार्यक्रम मैं प्रतिभा किया जिसमें बच्चे चिड़ियों के रूप में पेड़ों की छांव में बैठे हुए थे इसी बीच एक लकड़हारा आता है वह पेड़ को काटने लगता है चिड़ियों ने लकड़हारे को भगाकर पेड़ को पानी देकर पुन: जिवित कर दिया। कार्यक्रम में मोहम्मद श्यान. मोहम्मद अशर, उम्मे, एकता, राघव सिंह. सिद्धार्थ सिंह. प्रथम, आरोही साहू, स्पर्श मिश्रा, पार्थवी सिंह, रिशु ,अद्विक मिश्रा तृप्ति सिंह, रुद्रांश, शिवांश कश्यप, नित्या सिंह, अनाया देवल, एरिक आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाएं हर्षना रस्तोगी और सुनैना रघुवंशी का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर राजबाला पटेल में कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। धन्यवाद।