बदायूं में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का ईद मिलन समारोह धूमधाम से हुआ,एक-दूसरे को मुबारकबाद दी

बदायूं।।आज नगर स्थित एक होटल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से ईद मिलन समारोह धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर लोगों ने व्यंजनों का भरपूर आनन्द लिया। वहीं एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ नेशनल एंथम से किया गया इसके के मौके पर आई एम ए उपाध्यक्ष डा. इत्तेहाद आलम ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए ईद और रमजान की अहमियत बताई और कहा कि ईद के दिन खुशी मानने और खुशियां बांटने का दिन है। रमजान में रोजा रखना आत्म-अनुशासन और आत्म-नियंत्रण की भी पहचान है. इसमें व्यक्ति अपनी भौतिक इच्छाओं को त्यागकर अपने आध्यात्मिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना सीखता है. इस महीने की सबसे खास बात ये है कि इसमें अपनी जमा पूंजी से जकात निकली जाती है, इससे गरीब और मसलूमो की मदद की जाती है, कर्ज़ दार का कर्ज़ चुकाने में और बेरोजगारों को रोज़गार करने में और गरीबों की शिक्षा पर खर्च की जाती है । इसके बाद आई एम ए के सचिव डॉ अजीत पाल सिंह जी ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ईद का त्योहार भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द का पर्व है। हम डॉक्टर ईद मिलन समारोह मनाते हुए समाज में आपसी प्रेम बढ़ाने की अपील करते हैं। सभी को त्योहार मिलजुलकर मनाने चाहये। इस मौके पर आई एम ए के कोषाध्यक्ष डॉ कुमार वासू ने कार्यक्रम में सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और कहा की भारतीय संस्कृति में दो त्योहार ऐसे हैं एक होली और ईद जिसमें अमीर गरीब सब मिलकर मनाते हैं। भारत एक बगीचे के समान है , यहाँ हर नागरिक मुस्कुराता हुआ फूल है। हमारा देश त्योहारों का देश हैं भारतीय त्योहार , अपनी भारतीय संस्कृति कि गरिमा से विश्व का मन मोह लेती है। इस अवसर पर डॉ. आनंद हरि गुप्ता, डॉ. पूनम अग्रवाल गुप्ता, सतेंद्र कौर, डॉ. मृदुला गोविल द्वारा गीत व डॉ इत्तेहाद आलम व फारिया आलम ने ग़ज़ल सुनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ईद की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में उपस्थित रहे – डॉ. आनंद हरि गुप्ता, डॉ. आर के अरोड़ा, डॉ. ए.के. वर्मा, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. शलभ वैश्य, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एसएन गोविल, डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. वागीश वार्ष्णेय, डॉ. पूनम अग्रवाल गुप्ता, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. पलवीन कौर, डॉ. आदित्य हरि गुप्ता, डॉ. रमिंदर सिंह, डॉ. अनामिका, डॉ. गजेंद्र वर्मा, डॉ. आकांशा यादव, डॉ. अब्दुल अमन आजाद, डॉ. हीरा आलम, डॉ. डीबी शाक्य, डॉ. रियाज। रिजवान, डॉ. नूरुल, डॉ. मृदुला गोविल, डॉ. देवांश यादव, डॉ. संदीप वार्ष्णेय, डॉ. गजेंद्र वर्मा आदि