शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए वियतनाम रवाना हो गए हैं। विश्व हिंदी मंच व वर्ड आयुष फाउंडेशन के तत्वाधान में वियतनाम के सैगोन शहर में 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाले सेमिनार में प्रो. अनुराग अग्रवाल “आर्थिक परिवेश में जी-20 के प्रभाव” शीर्षक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिसमे जी-20 के सदस्य देश और उनका वैश्विक योगदान के साथ वर्ष 2023-24 में हरित ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट शहर, शिक्षा व कौशल में निवेश को लेकर आर्थिक विकास की संभावना पर जानकारी प्रदान करेंगे। प्रो. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका द्वारा अन्य देशों पर टैरिफ लगाए जाने से भारत से व्यपार में वृद्धि की क्या संभावना विकसित हो रही हैं इस मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा हो सकती है। प्रो. अनुराग अग्रवाल को मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डा. ए के मिश्रा प्राचार्य प्रो. आर के आजाद आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।