बरेली। एक युवक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसकी पत्नी ने घर वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। थाना आंवला क्षेत्र के गांव बेहटा जुनून निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र तोड़ी राम की कल शाम घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उसकी पत्नी मीना ने अपनी सास ,ससुर ,ननद , नंदोई और जेठ पर सनी की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि सनी के पिता आढत चलाते हैं और उनके सभी बेटे आढत चलाने में सहयोग करते हैं उसका विवाह सनी से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था और वह एक बेटी की मां है सनी का अपने घर वालों संपत्ति को लेकर विवाद होता था शनिवार की शाम को पत्नी मीना अपने भाई के साथ फरीदपुर निवासी एक रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में शामिल होने गई थी । पत्नी सनी आंवला बस स्टैंड तक छोड़ने आया था तभी रास्ते में उसके नंदोई सुरेंद्र ने उसे फोन करके बताया कि सनी की हालत खराब है वह तुरंत घर वापस आ जाए लेकिन जब वह घर वापस लौटी तो सनी की मौत हो चुकी थी मीना ने पति सनी की मौत का जिम्मेदार ससुर तोड़ी राम नंदोई सुरेंद्र,जेठ सोमवीर सास चंद्रवती ,ननद और नंदोई पर सनी की हत्या का आरोप लगाया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।