बरेली। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के क्रम में फरीदपुर के श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में पूरी धूमधाम से विश्वरत्न भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ टैग लाईन के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मॉ सरस्वती की मूर्ती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने समाज सुधारक डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान निर्माण में किये गए योगदान को सम्पूर्ण छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं, संस्कृति उत्सव-2024 के प्रतिभागियों और उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य स्तरीय समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित कर बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया और आशीष वचनों से उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय की शिक्षिका रश्मि सिंह को उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुए उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ दीपा काला ने भी शिक्षिका रश्मि सिंह के समाज सेवी एवं विद्यालय में अद्भुत कार्य को पूर्ण करने की सराहना की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, फरीदपुर मलिका नयन, विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा काला, विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।