बदायूं। बैसाख के पावन मास में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदर्श नगर में रविवार को सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा एवं महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ के प्रथम दिन का शुभारंभ महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य धन्वंतरि जी महाराज के कुशल सान्निध्य में कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा डॉ0विवेक जोहरी के समीप कथा पंडाल से ढोल बाजे के साथ महिलाओं एवं कन्याओं के द्वारा मंगलमय गीतों की मधुर ध्वनि के साथ आदर्श नगर, पवन बैंकट लॉन होते हुए कथा पंडाल पर ही सम्पन्न हुई। संयोजक गोपाल शर्मा ने समस्त धर्मप्रेमियों से 26 अप्रैल तक प्रतिदिन 6:00 से रात्रि 10:00 बजे तक भागवत कथा सुनकर धर्मलाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर यज्ञ आचार्य सुरेंद्र कुमार भारद्वाज (नरवर वाले), सत्यम मिश्रा, ब्रह्मदत्त वशिष्ठ,, गुलशन कश्यप, सचिन गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, देव, गोलू गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय, दिनेश शर्मा, जगदम्बा सहाय सक्सेना, आयुष भारद्वाज समेत तमाम धर्म प्रेमी मौजूद रहे।