बरेली। विकास क्षेत्र क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वारी नगला के शिक्षकों ने नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को आज शैक्षिक भ्रमण कराया l शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का माहौल तैयार करना था ताकि आने वाले समय में हम सभी अपने आस पास अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित, पुष्पित और पल्लवित कर तेजी से हो रही ग्लोवल वार्मिग की चुनौती को नियंत्रित किया जा सकता है l गर्मी का तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है और इसे 50 से ऊपर पहुंचने में बहुत समय नहीं लगेगा l समय रहते हमने अपने पर्यावरण को अधिक से अधिक पौधे रोपित कर यदि संरक्षित नहीं किया तो पृथ्वी पर जीवन मुश्किल होगा l इसलिए बच्चों को वृक्षों की उपयोगिता को नजदीक से समझाते हुए उनके शिक्षकों द्वारा अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उन्हें पुष्पित और पल्लवित करने की शपथ भी दिलाई गई l इस प्रकार के छोटे छोटे शैक्षिक भ्रमण बच्चों के नामांकन वृद्धि में भी सहायक होते हैं l आज के शैक्षिक भ्रमण को सार्थक बनाने में प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार शर्मा, प्रीति शर्मा, आशा राणा, नवनीत यादव, रजी हसन, ऊषा देवी, मोहिनी और सिमता देवी का विशेष योगदान रहा l