बरेली। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में “स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा” (एनसीएफ – एसई) पर एक मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीबीएसई दिल्ली एवं उत्कृष्टता केंद्र (CoE) नोएडा के तत्वाधान में आयोजित हुआ। छिंदवाड़ा, गुरुग्राम, पीलीभीत और बरेली के जाने माने सीबीएसई स्कूलों के 29 प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और सीनियर पीजीटी इस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि भविष्य के लिए ऐसे प्रशिक्षक (ट्रेनर) तैयार हों, जो बेहतर शिक्षण विधियों, प्रभावी संचार और सीखने के वातावरण के प्रबंधन में प्रशिक्षित हों। सेठ एम आर जयपुरिया लखनऊ की प्रिंसिपल गुंजन साहनी और लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मांडवी त्रिपाठी आज के इस कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन रहीं। आज का कार्यक्रम चार सत्रों में विभाजित था जो प्रातः 9 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चला। इन अलग अलग सत्रों में सभी ट्रेनर्स ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रभावी कक्षा प्रबंधन, विविध शिक्षण विधियों, आकर्षक शिक्षण सामग्री के निर्माण और सुगमता से शिक्षण कार्यक्रमों के प्रबंधन और मूल्यांकन संबंधी बारीकियां एवं कौशल सीखे। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स को स्मृति चिह्न भेंट किए। इससे पहले जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं वेन्यू डायरेक्टर रणवीर सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दोनों रिसोर्स पर्सन्स का प्लांटर देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया और विद्यालयी संसद के सदस्यों ने सभी ट्रेनर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराग चित्रा और सुधीर सैनी एवं विद्यालय के कला विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।