बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव करेली में दावत खाकर आ रहे परिवार के ऊपर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत कार्यवाही की मांग की हैं। पीड़ित संजीव कुमार पुत्र ओमकार ने बताया शुक्रवार की शाम को दावत खाने पास में ही गया था तभी विपक्षीगण मदन लाल, श्याम सुन्दर, किशन पाल, सुशील पुत्रगण राम किशन सिंह व महीपाल पुत्र श्याम सुन्दर, अर्चना पत्नी मदनपाल व पुष्पा पत्नी किशन लाल घात लगाकर उपरोक्त संजीव कुमार व उसके परिवार के सदस्यों के ऊपर मय हथियार सहित हमला बोल दिया। इन सब लोगों के हाथ में धारदार हथियार व लाठी डंडे थे। उपरोक्त विपक्षीगण पहले से ही प्लान बनाकर बैठे थे। उसके परिवार के चोटें आयीं और प्रार्थी के परिवार ने शोर मचाया तो मौके पर घर परिवार के लोग आ गये और उन लोगों को उपरोक्त विपक्षीगणों से बचाया। संजीव कुमार ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।