बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी फुरकत खां पुत्र अकबर ख़ां को ईंट भट्ठे पर ज्यादा किराया दिलवाने के लालच देकर गाड़ी किराए पर लगवाई पर पैसा नहीं दिया इतना ही नहीं उसकी गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की है। थाना हाफिजगंज के ग्राम खाईखेड़ा निवासी फुरकत खाँ पुत्र अकबर ख़ाँ ने एसएसपी को शिकायत कर बताया कि उसने 10 जनवरी 2024 को टाटा मोटर्स से फाइनेंस पर एक छोटा हाथी यूपी 25 जीटी 2604 खरीदा था। जिसको कम्पनी के एजेन्ट रिजवान पुत्र मुन्ने निवासी सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा ने अपनी पहचान वाले नईम ठेकेदार के पास बहराईज में ईंट भट्ठे पर 45 हजार माह किराए पर गाड़ी लगवा दी थी तीन माह बाद 1 मार्च को पैसा मांगने पर 20 हजार दिया बाकी हिसाब कुछ दिन बाद करने को कहा। आरोप है कि कुछ समय बाद दोबारा पैसा मांगा तो धक्का देकर गाड़ी छीन ली और पीड़ित फुरकत को वहां से भगा दिया साथ ही धमकी दी की अपनी गाड़ी भूल जा नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी। आरोप है पीड़ित हारकर 5 फरवरी 2025 को अपने चाचा के साथ रिजवान के घर गया तो वहां नईम एवं तो अन्य व्यक्ति मौजूद थे जब पीड़ित ने गाड़ी का किराया एवं अपनी गाड़ी वापस मांगी तो उक्त लोग आग बबूला होकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे एवं मारपीट की जेब में रखा हुआ मोबाइल तोड़ दिया और पांच हजार रुपए भी निकाल लिए उन्होंने कहा कि अगर दोबारा गाड़ी को पूछा तो गाड़ी को कबाड़ में कटवा देंगे और जान से मार देंगे पीड़ित फुरकत खां ने बताया कि वह लगातार गाड़ी की किस्त दे रहा है और इस वक्त भुखमरी पर आ गया है वह थाने गया था परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़ित ने अपना किराया एवं गाड़ी दिलवाले की मांग की है।