बरेली । श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम (आंवला बरेली ) के महंत ओमेंद्र जी महाराज ने कहा है कि महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन करना कोई आसान काम नहीं है ,यह ईश्वर की प्रेरणा से ही संभव है। इसके लिए भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। साधु -संतों ने महाकुंभ के आयोजन में सरकार का जो सहयोग किया , उसके लिए संतातनी सदैव ऋणी रहेंगे. साथ में उन्होंने मांग की कि भारत सरकार मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करे। महंत ओमेंद्र महाराज त्रिवेणी स्नान से वापसी के बाद श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बहुत आत्म विश्वास के साथ कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार सहित पूरे प्रशासनिक तंत्र को धन्यवाद। यह किसी के भी जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। सरकार ने यहां आए करोड़ों लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, यह कोई छोटा काम नहीं है। महाकुंभ हमारे देश की सबसे बड़ी विरासत और संस्कृति है। उन्होंने सरकारी नियंत्रण से मंदिरों की मुक्ति के लिए विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों आंदोलन चला रहे हैं , वह साधुवाद के पात्र हैं। सरकार को चाहिए कि मंदिरों को वापस हिंदू समाज को सौंपे। महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी स्नान की चर्चा करते हुए ओमेंद्र महाराज ने कहा कि त्रिवेणी स्नान के दौरान जो आत्म शांति मिली है उसका वर्णन शब्दों से नहीं किया जा सकता। अंत में उन्होंने कहा कि देश और विदेश से महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म की पताका को और बल दिया है , आने वाली पीढ़ियां उन्हें उन्हें साधुवाद देंगी। एक बार पुनः भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ की अद्वितीय व्यवस्था के लिए बधाई के साथ मोदी जी से अनुरोध है की मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त के आदेश जारी करें।