बरेली। शेरगढ़ के ग्राम इस्लामपुर निवासी अनीस अहमद पुत्र फ़िदा हुसैन ने 20 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के अंतर्गत थाना शेरगढ़ में प्राथमिक सूचना (मुकदमा संख्या 0302) दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने सूचना दी थी कि 19 अक्टूबर की रात वह अपनी पत्नी सितारा बेगम तथा नाबालिग बेटी फ़राह के साथ घर में सोये हुए थे। उनके मकान में दरवाज़ा नहीं है जिसका फ़ायदा उठाकर गाँव का ही सूरज पुत्र सुम्मेरी लाल उनकी नाबालिग़ बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर के ले गया। सुबह जब परिवार नमाज़ के लिए उठा तो देखा कि उनकी नाबालिग़ बेटी ग़ायब थी। बेटी को ढूँढते हुए पता चला कि गाँव में ही सूरज की पत्नी नीरज रो-रोकर अपने पति के ख़िलाफ़ बयान दे रही है। तब अनीस अहमद को ज्ञात हुआ कि सूरज ही उनकी नाबालिग़ बेटी फ़राह को ले गया है। 15 दिन बीत चुके हैं मगर न तो शेरगढ़ थाना पुलिस ने सूरज को गिरफ़्तार किया है और न ही अनीस अहमद की नाबालिग़ बेटी फ़राह को बरामद किया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर लड़की बरामद कर कार्रवाई की मांग की है।