बरेली। उत्तर प्रदेश सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्ठमंडल नगर आयुक्त, एवं महापौर नगर निगम बरेली से मिला और नेहरू जी के जन्म दिवस 14 नवंबर से पहले चौकी चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई l जिस पर महापौर ने नगर आयुक्त को चौराहे का का काम शीघ्र ही पूरा कराकर प्रतिमा को स्थापित कराए जाने को कहा है l इसके बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर प्रतिमा शीघ्र ही स्थापित कराए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही प्रतिमा को स्थापित नहीं किया गया तो कांग्रेस जन अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर आयुक्त और नगर निगम बरेली की होगी l आज के ज्ञापन कार्यक्रम में रविंद्र सहारा एडवोकेट, फैजर नवाब, जिला अध्यक्ष, सोशल आउटरीच कांग्रेस,रामदेव पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सागर, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस, मनोज शर्मा एडवोकेट, जिला अध्यक्ष लीगल प्रकोष्ठ, बॉबी सिंह एडवोकेट, उमेश आर्य, प्रेमपाल गंगवार सहित दर्जनों को कांग्रेसजन उपस्थित थेl