बदायूँ। भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर की मयूर टावर में कार्यशाला हुई। जिसमें बरेली से पधारे क्षेत्रीय सचिव आरके गुप्ता एवं प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जौली एवं प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार शर्मा अतिथि के रूप में कार्यशाला में सम्मिलित हुए। सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर एवम भारत मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किए गए एवम राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यशाला मे आए हुए विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवम वैज लगाकर तथा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प के साथ स्वागत किया गया। शाखा के दायित्वधारी एवं सदस्यों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सबसे पहले परिचय सत्र के बाद क्षेत्रीय सचिव आर के गुप्ता ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं भविष्य में और अधिक एवं भव्य रुप से कार्यक्रमकिए जाने हेतु विभिन्न सुझाव दिए ताकि शाखा की नगर में और अधिक पहचान वन सके। उन्होने बताया कि समाज के निर्धन बच्चों को शिक्षा हेतु व्यवस्था करना निर्धन बस्तियों में कार्य करना,स्वास्थ्य परीक्षण तथा अन्य बड़े कार्य करने हेतु आह्वान किया तथा समाज के गणमान्य नागरिको को शाखा में शामिल करने का सुझाव दिया। प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली द्वारा इस वर्ष होने वाले भारत को जानो एवं समूह गान प्रतियोगिताओ तथा गुरु वंदन_ छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं गत वर्ष के मुकाबले और अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता हेतु आवाहन किया। शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने आगामी कार्यक्रम को और अधिक भव्य, आकर्षक ढंग से करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वीरेश वार्ष्णेय, रामौतार मिश्रा, मनीष सिंघल, अजय कुमार सक्सेना , मुकेश गुप्ता, हरीकृष्ण वर्मा, सुनील वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, आरके उपाध्याय, डीके गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, कुमकुम वार्ष्णेय, दीप्ति गुप्ता,, सौरभ रस्तोगी एवम वीरेंद्र कुशवाहा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न हुआ।