बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के नंदगांव निवासी 18 वर्षीय सुमित पुत्र नन्हेंलाल साथ में दोस्त राधेश्याम पुत्र मोहनलाल दोनों मोटरसाइकिल से गांव हल्दी गए थे सुबह हल्दी से वापस आते समय रास्ते में हल्दी और नथपुरा के बीच में कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें सुमित के पेट में हेंडिल घुस गया सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया राधेश्याम के हल्की चोट आई है सुमित को फतेहगंज पश्चिमी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने कारण उसे बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया सुमित का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है कार टक्कर मारने के बाद फरार हो गई कार का नंबर पीड़ित परिवार को मिल गया है। पुलिस कार की तलाश कर रही है।